TOP STORIES

संजय राउत को पात्रा चॉल स्कैम मामले में जमानत


राज्यसभा सांसद संजय राउत को पात्रा चॉल स्कैम मामले में जमानत मिलने के बाद उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना में उत्साह का माहौल है। अदालत का फैसला आते ही उद्धव ठाकरे ने संजय राउत को फोन कर शुभकामनाएं दीं औैर मिलने की बात कही। संजय राउत क्योंकि हिरासत में थे, इसलिए उनसे सीधे उद्धव बात नहीं कर पाए। लेकिन संजय राउत तक उनका संदेश पहुंचा और जवाब में राज्यसभा सांसद ने शुक्रिया कहा। आज ही उन्हें स्पेशल PMLA कोर्ट ने जमानत दी है और ईडी की ओर से बेल पर रोक की मांग को खारिज कर दिया है। संजय राउत को जमानत मिलते ही पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उन्हें बधाई देने के लिए फोन किया। संजय सावंत नाम के शिवसेना पदाधिकारी को मातोश्री का फोन आया। ठाकरे ने संजय राउत तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन क्योंकि उस समय राउत हिरासत में थे, इसलिए वे सीधे बात नहीं कर सकते थे। उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘संजय को बधाई, मैं उनसे जल्द मिलूंगा। इस पर संजय राउत ने भी जवाब देते हुए शुक्रिया कहा।’ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विशेष पीएमएलए कोर्ट ने आखिरकार शिवसेना सांसद संजय राउत को जमानत दे दी है। संजय राउत पर गोरेगांव में पात्रा चॉल (सिद्धार्थ नगर) पुनर्विकास परियोजना में प्रवीण राउत से जुड़े एक घोटाले में शामिल होने का आरोप था।