जौनपुर

सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, मां-बेटी की हालत गंभीर


  • जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर सिकरारा के डमरूआ तिराहा पर स्कार्पियो ने बाइक में मारी टक्कर
    घायल महिला व बेटी मृत युवक की बहन-भांजी
    मां-बेटी का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
    मछलीशहर (जौनपुर): रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की शाम स्कार्पियो के बाइक में पीछे से टक्कर मार देने से पिता-पुत्र की मौत हो गई और मां-बेटी बुरी तरह से घायल हो गईं। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसा सिकरारा के कुरनी गांव के पास डमरूआ तिराहा पर हुआ।
    मछलीशहर के भिखारीपुर (जमुहर) गांव के 38 वर्षीय गोरखनाथ यादव अपनी बहन आशा देवी को उसके घर सिकरारा क्षेत्र के अजोशी गांव बाइक से पहुंचाने जा रहे थे। साथ में उनका 14 वर्षीय पुत्र दीपेश यादव व आशा की चार वर्ष की पुत्री काजल भी थी। जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुरनी गांव के निकट पास डमरूआ तिराहा के समीप आगे चल रहे ट्रैक्टर के चालक के अचानक ब्रेक लगाने पर गोरखनाथ ने बाइक की गति धीमी कर दी। उसी समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गोरखनाथ यादव व उनके पुत्र दीपेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आशा व काजल गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने सभी को तुरंत एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए मां-बेटी को जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे की सूचना के करीब दो घंटे बाद पहुंची पुलिस पिता-पुत्र के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए सिकरारा थाने ले गई।