नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को सपाट हुई है। बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक लगभग सपाट खुले। हालांकि शुरुआती कारोबार के बाद बाजार का रुख तेजी का हो गया। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 84 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 61,864 अंक पर और एनएसई निफ्टी 31 अंक या 0.17 प्रतिशत चढ़कर 18,381 अंक पर कारोबार कर रहा था।
निफ्टी में मेटल, आईटी, रियलिटी,इंफ्रा,ऑटो और कमोडिटी इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है, जबकि सरकारी बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, एनर्जी और आयल एवं गैस इंडेक्स बाजार पर दवाब बनाने का काम कर रहे हैं।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पैक में हिंडालको, टाटा स्टील, अपोलो हॉस्पिटल, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा, ग्रासिम, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व,अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, यूपीएल, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, सिप्ला, एचसीएल टेक और टाइटन बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। डॉ रेड्डी लैब्स, डिवीज लैब्स, सन फार्मा, एसबीआई, पावर ग्रिड, एचयूएल, मारुती सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और रिलायंस में गिरावट के कारोबार हो रहा है।
महंगाई कम होने की उम्मीद
बता दें, केंद्र सरकार आज अक्टूबर माह के महंगाई के आंकड़ों को जारी करेगी। पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि अक्टूबर के आंकड़ों में खुदरा महंगाई 7 प्रतिशत से नीचे आने की उम्मीद है। पिछले महीने जारी सितंबर के आंकड़ों में ये 7.41 प्रतिशत रही थी।
रुपये में तेजी
डॉलर के मुकाबले रुपये में सोमवार को तेजी देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 25 पैसे बढ़कर 80.53 के स्तर पर खुला। रुपये में तेजी का कारण अमेरिकी डॉलर की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स में गिरावट आना है और यह गिरकर 106 के आसपास पहुंच गया है।