News

Mainpuri By Election: डिंपल के नामांकन को लेकर सपा में उभरे मतभेद, जो रामगोपाल ने कहा, उसे शिवपाल ने नकारा


मैनपुरी, । मैनपुरी की लोकसभा सीट इन दिनों सुर्खियों में है। समाजवादी पार्टी ने यहां से डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है। सोमवार को डिंपल यादव ने नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान प्रो. रामगोपाल यादव सहित यादव परिवार के कई लोग मौजूद थे लेकिन शिवपाल की गैर मौजूदगी ने कई सवाल खड़े किए।

परिवार में एकजुटता के दावों पर उठे सवाल

लोकसभा उप चुनाव के लिए मुलायम सिंह यादव के परिवार में एकजुटता के दावों पर खुद शिवपाल ने सवाल खड़े कर दिए हैं। सोमवार को नामांकन से पहले सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि शिवपाल यादव से पूछकर ही प्रत्याशी तय किया गया है। परंतु जागरण से फोन हुई वार्ता ने शिवपाल ने कहा कि उनसे कोई बात नहीं हुई है। वह अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठकर निर्णय लेंगे।

डिंपल यादव की जीत का किया दावा

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव के नामांकन के प्रो. रामगोपाल यादव भी कलक्ट्रेट पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने डिंपल यादव की जीत का दावा किया। शिवपाल सिंह यादव के नामांकन में आने के सवाल पर उन्होंने कहा था शिवपाल यादव से पूछकर ही डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। वह भी आ ही रहे होंगे, मुझे जानकारी नहीं है।

दूसरी तरफ जागरण ने जब प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव से मोबाइल पर वार्ता की तो उन्होंने कहा कि रामगोपाल ने तो हमसे बात नहीं की। हम इतना ही कह सकते हैं कि न हमारी उनसे बात हुई है और न ही उन्होंने हमसे पूछा है। अगला निर्णय लेने के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा निर्णय लेंगे, अपने कार्यकर्ताओं के साथ बात करके निर्णय लेंगे।