मुंबई: पेट्रोल-डीजल की बेतहासा बढ़ती कीमतों के बीच मुंबईकरों पर महंगाई का डबल अटैक हुआ है। मुंबई में 1 मार्च से टैक्सी और ऑटो का किराया बढ़ जाएगा। ऑटो और टैक्सी के न्यूनतम किराए में 3 रूपए की बढ़ोत्तरी और ऑटो का कम से कम किराया 18 से 21 रूपए के बीच होगा और काली-पीली टैक्सी का कम से कम किराया 22 से बढ़ाकर 25 किया गया है।
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच मुंबई टैक्सी यूनियन ने किराया बढ़ाने के मांग की थी। जिसपर अब राज्य के परिवहन मंत्रालय ने मोहर लगा दी है। आपको बता दें मुंबई में पहले हर किलोमीटर पर ऑटो के लिए 12 रूपए 19 पैसा देना पड़ता था अब 14 रूपए 19 पैसे देना होगा। जबकि काली-पीली टैक्सी के लिए पहले प्रति किलोमीटर 14 रूपए 84 पैसे देने पड़ते थे जो अब 16 रूपए 93 पैसे कर दिए गए हैं।
ऑटो और टैक्सी यूनियनों ने किराया वृद्धि के सरकार के फैसले का स्वागत किया है। ऑटो चालकों ने कहा कि वे पिछले पांच वर्षों से पीड़ित थे क्योंकि ईंधन, रखरखाव, बीमा की लागत में वृद्धि के बावजूद एक पैसे की बढ़ोतरी नहीं की गई थी। अब पांच साल बाद किराया बढ़ा है तो उन लोगों को कुछ लाभ होगा।