चंदौली

चंदौली। कोलमंडी में अवैध गतिविधियों पर संगठन रख रहा नजर


मुगलसराय। चंधासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन की बैठक में चंधासी कोल मण्डी के धर्म कांटा स्वामी, कोल व्यापारी मंडी में कार्यरत मुंशी, मेट, लेबर व चंधासी से जुड़े अन्य लोगों से आहृवान किया कि मंडी हित को देखते हुए चंधासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि किसी भी प्रकार के चोरी के कोयला का क्रय विक्रय करना अथवा कराना दोनो ही कानूनन अपराध है। जिसे रोकना बेहद जरूरी है। जिसको ध्यान में रखते हुए चोरी के कार्य से परहेज़ करें और इससे दुरी बनाएँ। एसोसिशएसन ने कहा की अगर कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार से चोरी का कोयला क्रय विक्रय करते हुए पाया जाता है तो उस पर कानूनन एवं सामाजिक कठोर कार्रवाई कि जायेगी और उसका नाम मंडी में सबके सामने उजागर किया जायेगा। साथ में यह घोषणा भी की जाती है कि जो व्यक्ति सबूत के साथ कोयला चोरी करने वाले की जानकारी देता है तो उसे चंधासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन कि तरफ से दो हजार की धनराशि का इनाम दिया जाएगा और उस व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा। कहा कि संगठन मंडी में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए प्रयासरत है।