Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Stock Market : मिले-जुले संकेतों के बीच सपाट खुले सूचकांक; निफ्टी में 18,350 के आसपास कारोबार


नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार में आज सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच सूचकांक सपाट खुले। शेयर मार्केट बुधवार को खुलने के बाद एक प्रतिशत से अधिक बढ़ गए। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 75 अंक कम होकर 61,797 और निफ्टी 24 अंक नीचे आकर 18379 पर था। लगभग 1218 शेयरों में तेजी आई, 791 शेयरों में गिरावट आई और 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

एसजीएक्स ने आज अपनी फ्लैट टू से निगेटिव शुरुआत का संकेत दिया है। मंगलवार को वॉल स्ट्रीट लाभ में था जबकि एशिया के स्टॉक्स कम स्तर पर कारोबार कर रहे थे। सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 18,447.50 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख पर बंद हुए, जबकि एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा।

 

कल कैसा था बाजार का हाल

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार का दिन निवेशकों के लिए मुनाफे वाला रहा था। दोनों सूचकांक सपाट खुलने के बाद मजबूती पर बंद हुए। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 248.84 अंक या 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,872.99 अंक पर और निफ्टी 74.25 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,403.40 अंक पर बंद हुआ।

टॉप लूजर्स और गेनर्स

निफ्टी पर कोल इंडिया, सिप्ला, आयशर मोटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट लाभ में थे, जबकि नेस्ले इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स टॉप लूजर्स में शामिल थे।

डालर के मुकाबले रुपया

भारतीय रुपया 27 पैसे की गिरावट के साथ 81.37 प्रति डॉलर पर खुला। भारतीय रुपया बुधवार को 81.10 के पिछले बंद के मुकाबले 27 पैसे की गिरावट के साथ 81.37 प्रति डॉलर पर खुला।