चंदौली

चंदौली:प्रतियोगिता में प्रथम आयी छात्रा सम्मानित


चहनियां। बाबा फलाहारी इंटर कालेज पूरा बलुआ के हाईस्कूल की छात्रा सुष्मिता यादव ने विगत दिनों जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में बालिका जूनियर वर्ग में तीन हजार मीटर, पंद्रह सौ मीटर व आठ सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान लाकर विद्यालय व गांव का नाम रौशन किया है । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रा को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। बलुआ के रहने वाले किसान प्रकाश यादव की पुत्री सुष्मिता पूरा बलुआ में फलाहारी इंटर कालेज में हाईस्कूल की छात्रा है । शहीद गांव स्थित इंटर कालेज में 28.29 अक्टूबर को हुए जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में तीन हजारए पंद्रह सौ व आठ सौ मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । इसका चयन मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ है।