बठिंडा। : संगत मंडी के गांव गुरथड़ी के पास रविवार देर रात को बस वह पीटर रेहड़े की आपस में टक्कर के बाद बस को अचानक आग लग गई। इसके चलते पीटर रेहड़े पर सवार 2 लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों लाेगाें की मौत भी हो गई है लेकिन उनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। बस बठिंडा की दीप सर्विस की बताई जा रही है जोकि सालासर से माैड़ मंडी जा रही थी।
घटनास्थल पर मच गया हड़कंप
थाना संगत पुलिस का कहना है कि हादसे के दौरान बस में कोई भी सवार नहीं था जबकि लोगों का कहना है कि बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। पुलिस और फायर टेंडर माैके पर पहुंच गए हैं। यह घटना कैसे हुई इसकी अभी पुलिस जांच कर रही है।
फरीदकाेट के शुगर मिल के पास हुआ था दर्दनाक हादसा
गाैरतलब है कि इस साल 26 अप्रैल काे फरीदकाेट के शुगर मिल के पास दर्दनाक घटना सामने आई में भी राह चलती स्विफ्ट कार में भयानक आग लग गई थी। इस हादसे में कार चला रहे खालसा ट्रेडिंग कंपनी कोटकपूरा के मालिक और आढ़ती हरमिंदर सिंह वाहन के अंदर ही फंसकर बुरी तरह जल गए और मौके पर ही मौत हो गई थी। वह कोटकपूरा से फरीदकोट की तरफ आ रहे थे। 65 वर्षीय हरमिंदर शहर के हरेंद्रा नगर में रहते थे। कार में क्यों और कैसे लगी, इसका पता नहीं लग सका था।