पाकिस्तान में इस समय सिर्फ भारत की ही बात हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भारत की विदेश नीति की तारीफ करते नहीं थकते। अपनी रैलियों में वह कई बार विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ करते रहे हैं। लेकिन अब पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ हो रही है। पीएम मोदी की तारीफ वह पाकिस्तानी कर रहे हैं, जो उनकी आलोचना का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए लिखा है कि वह अपने गिफ्ट को नीलाम कर उसका पैसा योजनाओं में लगाते हैं। इशारों-इशारों में यह इमरान को नसीहत है। दरअसल इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहने के दौरान मिले तोहफों को बिना बताए सरकारी खजाने से निकाल कर बेच दिया और उसका पैसा अपने पास रख लिया। इसमें एक बेहद महंगी घड़ी भी थी जो उन्हें सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने तोहफे में दी थी। दुबई के एक बिजनेसमैन उमर फारूक जहूर ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री के सहयोगियों ने उन्हें इस घड़ी के साथ तीन अन्य तोशाखाना के गिफ्ट 2 अरब पाकिस्तानी रुपए में बेचे थे। हामिद मीर ने पीएम मोदी का एक वीडियो रीट्वीट किया। इसमें पीएम मोदी कह रहे हैं कि उन्हें जो भी तोहफे मिलते हैं वह उसकी नीलामी कराते हैं और जो भी पैसा आता है उसका इस्तेमाल लड़कियों की शिक्षा के लिए होता है। पीएम मोदी इंटरव्यू में कहते हैं, ‘गुजरात के सीएम रहने के दौरान और आज भी जब सार्वजनिक समारोह में जाता था तो लोग शॉल, चांदी की तलवार जैसी चीजें गिफ्ट में देते थे। मैं इन्हें तोशाखाना में जमा करा देता था। बाद में जब तोशाखाना के लोग भी परेशान हो गए तो मैं उन चीजों का वैल्यूएशन कराने लगा और उन्हें नीलाम करने लगा। इससे जो भी पैसा आता है वह लड़कियों की पढ़ाई में इस्तेमाल होता था। बाद में लोग चेक देने लगे और मुख्यमंत्री रहने के दौरान 100 करोड़ रुपए बच्चियों की शिक्षा में लगे।’ पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने लिखा, ‘कई मुद्दों पर हमारे नरेंद्र मोदी से मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हमें यह स्वीकार करना होगा कि दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार मिलने के बाद उन्होंने घोषणा की कि वह 1.30 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि को नाममि गंगे परियोजना में इस्तेमाल करेंगे।’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘पीएम मोदी ने 2019 से लगभग 6 हजार गिफ्ट की नीलामी कर उसके पैसे का इस्तेमाल अलग-अलग मानवीय सहायता के लिए किया है। उन्होंने कभी भी कोई गिफ्ट सस्ते में खुद नहीं खरीदा और न ही ओपेन मार्केट में उसे बेचा है।’
Related Articles
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की वीरता के नाम पीजीए ‘कड़क असम ब्लैक टी’,
Post Views: 942 कोलकाता, । असम की एक चाय कंपनी (Tea company of Assam) ने अपनी चाय का नाम यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (President of Ukraine, Zelensky) के नाम पर रखा है। चाय कंपनी ने अपने नए उत्पाद का नाम यूक्रेन के राष्ट्रपति का नाम ही क्यों रखा, उसने इसकी वजह भी बताई है। कंपनी ने […]
भारतीय मूल की नीरा टंडन को मिली अहम जिम्मेदारी, बाइडन की वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त
Post Views: 490 वॉशिंगटन. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने भारतीय मूल की नीरा टंडन (Neera Tandon) को अपनी टीम में अहम जिम्मेदारी सौंपी है. जो बाइडन द्वारा कैबिनेट के लिए चुनी गईं नीरा टंडन को व्हाइट हाउस (White House) का वरिष्ठ सलाहकार (Senior Advisor) नियुक्त किया गया है. इससे पहले भी उन्हें बाइडन की […]
हमास के हवाई हमले के बाद इजरायल दे रहा मुंहतोड़ जवाब, अब तक चार लोगों की मौत; कई घायल
Post Views: 424 येरूशलेम। गाजा से हमास ने इजरायल पर अचानक रॉकेट अटैक शुरू कर दिए, जिसके बाद युद्ध की स्थिति बन गई। रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायल के चार लोगों की मौत हो गई और लगभग 16 लोग घायल हैं। शनिवार तड़के गाजा के आसपास के दक्षिणी इलाकों और बड़े तेल अवीव क्षेत्र में […]