मुगलसराय। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन द्वारा लोक निर्माण प्रांतीय खंड द्वारा रु0 1.63 करोड़ की लागत से कोतवाली परिसर में निर्माणाधीन विवेचना कक्ष एवं पुलिसकर्मियों हेतु 48 कक्ष के बैरक/हास्टल के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विवेचना कक्ष के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया। साथ ही कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक संख्या में मजदूर बढ़ाकर कार्य को दिसंबर के अंत तक गुणवत्तापूर्ण ढंग से प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने मौके पर विवेचना कक्ष के निर्माण में उपयोग की जा रही ईट, सरिया, सीमेंट आदि का सैंपल लेकर गुणवत्ता की जांच कराए जाने के निर्देश दिए। बैरक/हास्टल के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य पूर्ण बताया गया परंतु मौके पर विद्युत विभाग का कार्य अधूरा पाया गया। खिड़कियों में जाली लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने खिड़कियों पर लगाए जाने वाली जाली को अच्छे ढंग से लगाने, गुणवत्ता मेंटेन करने, कार्य की नियमित मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था के अभियंता को दिए। उन्होंने कहा कि 15 दिन में प्रत्येक दशा में अवशेष कार्यों को पूर्ण करा कर हैंड ओवर करा दिया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बैरक के कमरों, टॉयलेट, किचन आदि का निरीक्षण कर कमियों को तत्काल सुधारने का निर्देश दिया।