उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में 322 करोड़ रुपये की 102 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि निकाय चुनाव के बाद ट्रिपल इंजन की सरकार काम करती दिखाई देगी। योगी आदित्यनाथ ने झांसी के लक्ष्मी व्यायाम मंदिर मैदान पर आयोजित प्रबुद्ध वर्ग जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मंच से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी सौंपी जबकि ओडीओपी योजना के लाभार्थियों को चेक और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद किसी बड़े आयोजन के माध्यम से आपके साथ संवाद करने का अवसर यहां नहीं प्राप्त हो पाया था। विधानसभा चुनाव में झांसी के मतदाताओं ने भाजपा और पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास करते हुए सरकार गठन के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इसके लिए पूरे झांसी के लोगों को धन्यवाद देते हुए 322 करोड़ रूपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का यहां अवसर प्राप्त हुआ है। बुंदेलखंड सूखा, बदहाली, अराजकता और प्राकृतिक संसाधनों की लूट-खसोट के लिए जाना जाता था। प्राकृतिक सौंदर्य और संसाधनों से संपन्न होने के बावजूद कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा बुंदेलखंड की तस्वीर को खराब ढंग से प्रस्तुत किया जाता था। सीएम योगी ने कहा कि जब 2017 में मैं मुख्यमंत्री बना और पीएम से मिलने गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश का दौरा बुंदेलखंड से शुरू करें तो अच्छा होगा। जब मैं पहले दौरे पर बुंदेलखंड आया तो हमने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की घोषणा की। आज बुंदेलखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छूता दिखाई दे रहा है। पीएम ने इसी साल बुंदेलखंड एक्सप्रेस को राष्ट्र को समर्पित किया। अब चित्रकूट से दिल्ली की दूरी पांच घंटे में तय हो जाती है। आज दूरी घट गई है। आवागमन आसान हो गया है। यहां पीने के पानी की बड़ी समस्या थी। भारत सरकार ने जल जीवन मिशन बनाया। आज स्थिति यह है कि बुंदेलखंड के हर घर तक हम शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने के करीब है। शुद्ध पेयजल का मतलब है आधी से अधिक बीमारी का दूर हो जाना। दवा का खर्चा बचेगा। बहू-बेटियों को दो किलोमीटर, पांच किलोमीटर, दस किलोमीटर पैदल नहीं जाना पडेगा। बुंदेलखंड की बड़ी समस्या का समाधान इससे हुआ है। सीएम ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के दो महत्वपूर्ण नोड झांसी और चित्रकूट में बन रहे हैं। भारत डायनामिक्स की एक महत्वपूर्ण यूनिट यहां स्थापित हो रही है। पीएम यहां आये थे और इसका शिलान्यास किया था। यह कार्यक्रम निरंतर चल रहा है। बुंदेलखंड डकैती से मुक्ता हुआ है और यहां से माफियाओं का बोलबाला खत्म हुआ है। यहां माफिया गरीबों की संपत्ति पर कब्जा कर लेते थे। व्यापारियों की संपत्ति को हड़प लेते थे। सत्ता की धमक दिखाकर प्रशासन को दरकिनार कर राह चलते लोगों का जीना हराम कर यहां के संसाधनों का लूट खसोट करते थे। सरकार ने ब्याज के साथ इसकी वसूली शुरू कर दी है। माफिया ने सरकारी संपत्ति को लूटा होगा, किसी गरीब और व्यापारी की संपत्ति को कब्जा किया होगा तो ब्याज सहित उसे खाली कराने की तैयारी चल रही है। माफियाओं की संपत्ति पर गरीबों के लिए आवास बनाएंगे, महिला संरक्षण गृह बनाएंगे। निकाय चुनाव के बाद ट्रिपल इंजन की सरकार काम करती दिखाई देगी। योजनाओं को लेकर तारतम्यता बनी रहे, इसके लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय निकाय में एक ही विचार धारा की सरकार होनी चाहिए।
Related Articles
Rajasthan: दूध से मक्खी की तरह सचिन पायलट को बाहर किया, PM मोदी ने कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई पर कसा तंज
Post Views: 443 देवगढ़। राजस्थान में चुनावी प्रचार करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठे वादे किए हैं, जिसपर मोदी की गारंटी भारी है। राजस्थान के देवगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सचिन पायलट का नाम लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया। […]
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- वैक्सीन की कोई कमी नहीं, राज्यों के पास 1.58 करोड़ डोज मौजूद
Post Views: 534 नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति पर बैठक की. स्वास्थ्य मंत्री ने एक बार फिर दावा किया है कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. उन्होंने इससे संबंधित कुछ आंकड़े भी शेयर किए. […]
Haryana Election : ‘जैसे खेल के लिए काम किया वैसे ही जनता के लिए करेंगे’, कांग्रेस ज्वाइन करने पर बोलीं विनेश फोगाट
Post Views: 129 चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024) के बीच पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया ने नई दिल्ली में कांग्रेस ज्वाइन की है। कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली आवास पर उनसे मुलाकात की। मुलाकात के बाद […]