इटावा, । मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी बहू डिंपल यादव (Dimple Yadav) के लिए अपनी विधानसभा जसवंतनगर क्षेत्र में प्रचार कर रहे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि रघुराज खुद को तो मेरा शिष्य बताते हैं पर मेरे साथ बड़ा विश्वासघात किया है।
जसवंतनगर के बसरेहर ब्लाक के ग्राम राहिन में नुक्कड़ सभा में शिवपाल सिंह ने कहा कि मैंने रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj shakya) की नौकरी लगवाई और फिर उसे दो बार सांसद व एक बार विधायक बनवाया। इन सबके बाद भी उसने मेरे साथ विश्वासघात किया है। कहा, रघुराज किसी भी शाक्य नेता को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहते हैं, इसलिए बीते विधानसभा चुनाव में इटावा सीट से सर्वेश शाक्य को हराने का काम किया था।
उन्होंने कहा कि अगर वे मेरे सच्चे शिष्य होते तो इस तरह साथ छोड़कर बिना बताए नहीं जाते। भाजपा में शामिल होने से पहले रघुराज को फोन किया था तो लखनऊ इलाज कराने जाने की बात कही थी। वे इलाज न कराकर दूसरे दिन भाजपा में शामिल हो गए। जिसने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया वो उनकी बहू के खिलाफ ही चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए। अगरा थोड़ा भी सम्मान करते उन्हें चुनाव लड़ने से मना कर देना चाहिये था।
शिवपाल ने कहा कि हमारे घर की बहू चुनाव मैदान में लड़ रही है तो हम एक हो गए हैं। हमने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से भी कह दिया है कि आगे भी एक रहेंगे।