TOP STORIES

अदालत ने आफताब को भेजा 13 दिन की न्यायिक हिरासत में, अब जाएगा तिहाड़ जेल


लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपित आफताब अमीन पूनावाला  को साकेत कोर्ट ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। अब उसे तिहाड़ जेल में रखाजाएगा। इस बीच आफताब का नार्को टेस्ट सोमवार (28 नवंबर) को होने की बात सामने आ रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले शनिवार को दोपहर बाद पुलिस ने आफताब को दक्षिण दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट में पेश किया, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अब वह तिहाड़ जेल में रहेगा। दरअसल, साकेत कोर्ट के मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने 22 नवंबर को आरोपित आफताब की पुलिस रिमांड को चार दिन और बढ़ाई थी, जो शनिवार को खत्म हो गई।इस बीच आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट अधूरा है तो उसका नार्को टेस्ट भी होना है, ऐसे में दिल्ली पुलिस ने रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने नामंजूर कर दिया। उधर, श्रद्धा हत्याकांड में आरोपित आफताब पूनावाला का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने भी कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस रिमांड बढ़ाने का विरोध किया।

वहीं, पुलिस ने शुक्रवार को आशंका जता दी थी कि कुल 14 दिनों की पुलिस रिमांड के बाद अब आरोपित आफताब को न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है। इस बीच सोमवार को नार्को टेस्ट होना है, ऐसा कहा जा रहा है। बता दें कि साकेत कोर्ट की मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट विजयश्री राठौड़ ने आरोपित आफताब का नार्को टेस्ट व पालीग्राफ टेस्ट कराने का आदेश दिया था।