TOP STORIES

सत्येंद्र जैन के लिए जेल में रखे गए हैं 10 लोग, रोज सुबह टीवी पर दिखता है नया वीडियो’


दिल्ली एमसीडी चुनावको लेकर राजनीतिक पारा सातवें आसमान पर है. चुनावी मौसम में केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल से एक और वीडियो वायरल हो गया है. अब इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने हमला ने किया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. संबित पात्रा ने कहा कि रोज एक नया वीडियो सामने आ रहा है, दिल्ली के लोग जानते हैं कि रोज सुबह टीवी पर सत्येंद्र जैन का एक नया वीडियो सामने आएगा.पात्रा ने कहा कि सत्येंद्र जैन के लिए जेल में 10 लोग रखे गए हैं, जो उनकी सेवा कर रहे हैं. हर रोज उनका एक वीडियो सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है कि जघन्य अपराध में बंद आदमी किस तरह डिकटेट कर रहा है. पात्रा ने दिल्ली के सीएम पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल किस तरह से खुला झूठ बोल कर चले जाते हैं. वह कहते हैं कि सत्येंद्र जैन फिजियोथेरेपिस्ट से मसाज करवा रहे हैं जबकि वह रेपिस्ट है. पात्रा ने कहा, ”अन्ना हजारे जी ने सही कहा था कि अरविंद केजरीवाल जी के दिमाग पर पावर चढ़ गया है. आज ऐसा लगता है कि इंडियन जुडिशरी से ज्यादा केजरीवाल के सर्टिफिकेट की आवश्यकता है. यदि केजरीवाल कह दें कि ये सारे लोग भ्रष्ट हैं तो वे भ्रष्ट हैं. किसी भी राज्य में कोई चुनाव आता है तो इसी तरह नौटंकी उनकी चालू हो जाती है. वह कहने लगते हैं कि हम आने वाले हैं. हमारा सर्वे आ गया है और सब डरे हैं. हिमाचल, उत्तराखंड में भी ऐसा ही काम किया था. मुझे तो आश्चर्य हो रहा है कि वो जो बाइडेन पर हमला क्यों नहीं करते हैं. अब डरना सिर्फ बाइडेन को है, बाकी सब उनसे डरे हैं.”सत्येंद्र जैन को लेकर पात्रा ने कहा, ”उन्हें आज तक बेल नहीं मिली. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री की सीडी भी बाहर आ गई तो उसे भी निकालना पड़ा. मैं केजरीवाल का कच्चा चिट्ठा लेकर लेकर आया हूं. CAG की रिपोर्ट कहती है कि चार वर्षों में सात गुना दिल्ली का कर्ज बढ़ गया. लगभग तीन हजार करोड़ का कर्ज हो गया दिल्ली के ऊपर. हमने तो केजरीवाल के भ्रष्टाचार को बड़े पर्दे पर दिखाया.” केजरीवाल को चैलेंज करते हुए पात्रा ने कहा, ”आप तो स्टिंग मास्टर हैं, अब स्टिंग से डरते क्यों हैं?” पात्रा ने कहा, ”केजरीवाल ने भ्रष्टाचार का महिमामंडन किया है. उन्होंने अपनी बैठक में ऐलान किया कि आप सब लोग तीन-चार महीने के लिए जेल जाने के लिए तैयार हो जाओ. वह लोगों को जेल जाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. वह खुद को कट्टर ईमानदार कहते हैं और जेल जाने के लिए अपने मंत्रियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. किसी सरकार में भ्रष्टाचार के कारण सबसे ज्यादा मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा हो तो वो केजरीवाल की सरकार है.”