Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश

MP मांडवी में 55 फीट के बोरवेल में गिरा मासूम, 50 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


बैतूल,। मध्यप्रदेश के बैतूल जिला स्थित मांडवी गांव में 8 साल के बच्चे के 55 फुट गहरे बोरेवेल में गिरने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची गई हैं और बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि बोरवेल में बच्चे के गिरने के बाद से करीब 50 घंटे से अधिक समय तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

50 घंटे से अधिक समय तक बचाव अभियान जारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। बच्चे को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। सीएमओ और जिला प्रशासन के अधिकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संपर्क में हैं। बच्चे के बोरवेल में गिरने के बाद से आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए।

 

बचाव कार्य में जुटी एसडीईआरएफ की टीम

बोरवेल में आक्सीजन पहुंचाई गई है ताकि उसमें फंसे बच्चे को सांस लेने में कोई असुविधा न हो सके। आठनेर के थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि मांडवी के सुनील साहू का आठ साल का बेटा तन्मय 6 दिसंबर को शाम करीब पांच बजे पुराने बोरवेल में गिर गया। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीईआरएफ की टीम और पुलिस टीम पहुंची और बचाव का कार्य प्रारंभ किया गया। तन्मय करीब 50 फीट गहराई पर अटका हुआ है और बात कर रहा है।