News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Shraddha Murder Case के आरोपित आफताब ने लगाई जमानत की गुहार, साकेत कोर्ट में याचिका की दायर


नई दिल्ली, । Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपित आफताब अमीन पूनावाला ने मामले में जमानत के लिए दिल्ली की साकेत कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। फिलहाल आरोपित आफताब न्यायिक हिरासत में है। इस जमानत याचिका पर साकेत कोर्ट शनिवार को सुनवाई करेगी। 

पूछताछ के लिए न्यायिक हिरासत में है आफताब

लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वालकर की बेरहमी से हत्या करने वाले आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत लगातार बढ़ाई जा रही है। दरअसल, पुलिस को इस मामले में ठोस सबूत इकट्ठा करने में खासी परेशानी हो रही है। पुलिस आफताब से पूछताछ के आधार पर जांच कर रही है।

मामले में ताजा अपडेट

मामले के जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने जंगलों से कई हड्डियां बरामद की थी, जिसकी DNA जांच के लिए भेजा गया था। बरामद की गई हड्डियों में से कुछ का श्रद्धा के पिता के DNA से मिलान हो गया है। इस DNA रिपोर्ट के सामने आने के बाद पुलिस ने हड्डियों के पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। इस पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से स्थिति और भी साफ होने की उम्मीद है।

नार्को टेस्ट की रिपोर्ट का हो रहा इंतजार

हड्डियों के पोस्टमॉर्टम के बाद यह केस नया मोड़ ले सकता है। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर सागर प्रीत हुड्डा ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में DNA के साथ-साथ पॉलीग्राफ जांच की रिपोर्ट भी मिल गई है। पुलिस का मानना है कि इन रिपोर्ट से मामले को सुलझाने में मदद मिलेगी। हालांकि, पुलिस को नार्को टेस्ट की रिपोर्ट हासिल नहीं हुई है, जिसका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है।