बदायूं, । यूपी के बदायूं जिले में एक किशोरी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। कछला क्षेत्र के सावंती नगला गांव से चार दिन से लापता किशोरी की गांव के समीप सरसों के खेत में लाश मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
मूलरूप से पंजाब का रहने वाला है परिवार
सावंती नगला में मुख्तार का परिवार रहता है। वह मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं। 2017 से परिवार के साथ यहां सावंती नगला में रहते हैं। यहीं पर खेत खरीद लिया है, खेतीबाड़ी से ही परिवार का पालन पोषण होता है। स्वजन के अनुसार मुख्तार की 17 वर्षीय बेटी हरलीन कौर चार दिन से लापता थी। शनिवार को गांव के पास सरसों के खेत में उसकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मुख्तार ने किसी से कोई रंजिश होने की बात से इनकार किया है।