चंदौली

चंदौली।जनचौपाल लगाकर योजनाओं की दी जानकारी


चहनियां। क्षेत्र के महुआरीखास गांव में जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर चलो चन्दौली के तहत जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें उपजिलाधिकारी मनोज पाठक ने आंगनवाड़ी द्वारा महिलाओं का गोद भराई व बच्चो का अन्नप्रासन कराया। वही पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, आजीविका मिशन, वन विभाग, कृषि विभाग, कौशल मिशन आदि विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी मनोज पाठक ने कहा कि ग्राम चौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा सीधे गांवो में लोगो को सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ जानने व लेने का मौका मिला है। जन चौपाल में एक पंजीकरण काउंटर बनाया गया है। जिसमें आगन्तुको के लिए खण्ड विकास अधिकारी व दो सहायक विकास अधिकारी नामित है जो लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर प्रतिभागियों को लाभ दिलाये। चन्दौली चलो के तहत अलग अलग गांव जनचौपाल के लिए नामित किये गये है। इस दौरान सीओ राजेश राय, बीडीओ प्रमोद गुप्ता, डॉ0 रमेश प्रसाद, प्रभारी चिकित्साधिकारी रितेश कुमार, सीडीपीओ मीना गुप्ता, एडीओ कौशलेंद्र विक्रम सिंह, डॉ0 विजय कुमार, प्रधान सतेंद्र सिंह, नरेंद्र गुप्ता, दीपक सिंह, पारस यादव आदि लोग उपस्थित थे।