चंदौली। केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डा० महेंद्रनाथ पांडेय ने सोमवार की देर शाम मुख्यालय स्थित निरीक्षण भवन में अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक किया। इस दौरान सांसद निधि से जनपद में लगायी गई सोलर लाइटों के अनुरक्षण एवं उसे ठीक कराने के लिए ठोस कार्य योजना बनाए जाने और खराब सोलर लाइटों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने पीडब्लूडी अधिकारी को प्रस्तावित सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण के संबंध में आवश्यक स्वीकृति की कार्रवाई अविलंब कराने के साथ ही कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मटकुट्टा ओवर ब्रिज का कार्य तेज गति से कराते हुए पूर्ण कराने का निर्देश सेतु निगम के अभियंता को दिया। भोजापुर व कुचमन रेलवे ओवर ब्रिज के शिलान्यास के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। धीना के पास भैसौड़ा में रेलवे अंडर पास बनाए जाने, राजकीय जिला चिकित्सालय चंदौली में निमार्णाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज को समयान्तर्गत तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। आईटीआई, रोजगार सेवा योजन, कौशल विकास, पालीटेक्निक को मार्डन आईटीआई बनाने के लिए अपेक्षित कार्रवाई तेजी से कराने का निर्देश दिया। चंदौली पालीटेक्निक की कक्षाएं सुदृढ़ करने की हिदायत दिया। उन्होंने जिला विपणन अधिकारी को पारदर्शी तरीके से सहुलियत पूर्वक किसानों के धान खरीदने व समय से भुगतान करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान योजना में छूटे हुए लाभार्थियों की सूची बनाकर अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड शत.प्रतिशत बनाने का निर्देश दिया। हिदायत दी कि इसकी पुन: समीक्षा की जाएगी। इसमें अच्छी प्रगति दिखनी चाहिए। उन्होंने जनजीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना को पूर्ण गुणवत्ता के साथ प्रभावी तरीके से कराने के अलावा लक्ष्य के सापेक्ष जर्जर व लटकते तारों को तत्काल ठीक कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक में विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, जिलाधिकारी ईशा दुहन, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डा० वाईके राय, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन, सेतु निगम, सिंचाई, बिजली अधिकारी एवं जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा, छत्रबली सिंह, राणा प्रताप सिंह, हरिवंश उपाध्याय, जगत तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
चंदौली-आतंकवादियों से मुठभेड़ में चंदौली का लाल शहीद
Post Views: 957 चहनियां। क्षेत्र के ग्राम हसनपुर के प्रधान राजेश यादव के बड़े भाई हरिद्वार यादव को जम्मू कश्मीर में गुरूवार की सुबह आतंकी मुठभेड़ में गोली लगने से शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी मारा गया है। शहीद होने की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी […]
अंतिम सफर पर निकले मुलायम सिंह यादव, कुछ ही देर में दी जाएगी मुखाग्नि
Post Views: 1,856 समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज दोपहर तीन बजे उनके पैतृक गांव सैफई (Saifai) में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के अंतिम दर्शन के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, भाजपा सांसद वरुण गांधी और रीता बहुगुणा जोशी, रालोद सांसद […]
चंदौली। वार्ड में जलभराव को लेकर प्रदर्शन
Post Views: 497 अलीनगर। नगर पालिका परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 9 मुगलचक में जलजमाव की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। शुरुआती बारिश में ही बाढ़ जैसी स्थिति पूरे वार्ड में बनी हुई है। पानी भर जाने की वजह से महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। ऐसा […]