आगरा, नोएडा से बिधूना जा रही छात्रा से एत्मादपुर क्षेत्र के कुबेरपुर में इको सवार तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। आरोप है कि बुधवार तड़के 4:00 बजे झाड़ियों में ले जाकर आरोपितों ने घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। इसके बाद छात्रा को टेंपो में बैठा कर छोड़ दिया।
छात्रा ने थाना पहुंचकर की शिकायत
एत्मादपुर थाने पहुंचकर छात्रा ने मामले की शिकायत की है। छात्रा की तहरीर पर पुलिस अभियोग पंजीकृत कर रही है। आरोपितों की तलाश को घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। छात्रा नोएडा में ही रहकर पढ़ाई कर रही है। मंगलवार रात को अपने घर जाने के लिए वह नोएडा के सेक्टर 37 से ईको गाड़ी में बैठी थी। यमुना एक्सप्रेसवे के कुबेरपुर इंटरचेंज पर अन्य सवारियों को उतारने के बाद ईको गाड़ी में सवार तीन युवकों ने छात्रा के साथ घटना की।