Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए EC के तीन विशेष पर्यवेक्षक जाएंगे त्रिपुरा


अगरतला, पूर्वोत्तर के त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनावों की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने आगामी चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी है। सोमवार को तीन राज्यों में चुनाव की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग के तीन विशेष पर्यवेक्षक त्रिपुरा पहुंचेंगे। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, ऐडिशनल सीईओ सुभाशीष बंध्यापाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि योगेंद्र त्रिपाठी, विवेक जौहरी और बी मुरली कुमार मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और चुनाव की तैयारियों और अन्य चुनाव संबंधी मुद्दों का जायजा लेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि जिला मजिस्ट्रेटों (DM) और पुलिस अधीक्षकों के साथ उनकी अलग-अलग बैठक होंगी। उन्होंने आगे जानकारी दी कि विशेष पर्यवेक्षकों को 27 जनवरी को एक और चुनावी राज्य मेघालय के लिए रवाना होना है।

अलग-अलग मामलों की निगरानी करेंगे तीनों अधिकारी

जानकारी के अनुसार, बता दें कि योगेंद्र त्रिपाठी सामान्य पर्यवेक्षक हैं, जबकि विव जौहरी पुलिस से संबंधित मुद्दों को देखेंगे वहीं, मुरली कुमार खर्च से जुड़े मामलों की जिम्मेदारी देखेंगे। चुनाव अधिकारी ने कहा कि अब तक केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की लगभग 200 कंपनियां पूर्वोत्तर राज्य में आ चुकी हैं और राज्य भर में विश्वास बहाली के उपायों में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा, ‘जरूरत पड़ने पर और केंद्रीय बल तैनात किए जाएंगे और अब स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए बल की कोई कमी नहीं है।’

पिछले हफ्ते कांग्रेस की बाइक रैली पर हुए थे हमले

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि इन राज्यों मे कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कुल मिलाकर राज्यों में स्थिति सामान्य है। उन्होंने कहा, ‘त्रिपुरा में शांति सुनिश्चित करने के लिए पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई करने की बात कही गई है।’ बता दें कि पिछले हफ्ते चुनाव आयोग ने पश्चिम त्रिपुरा जिले के मजलिसपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की बाइक रैली पर हुए हमले की जांच के आदेश दिए थे।

अधिकारी ने बताया कि एक उप-विभागीय पुलिस अधिकारी और दो प्रभारी अधिकारियों (OC) के खिलाफ कांग्रेस बाइक रैली पर हमलों के दौरान उचित कदम उठाने में विफल होने के बाद के लिए कार्रवाई की गई है। बता दें कि त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 16 फरवरी को होंगे और मतगणना दो मार्च को होगी।