चंदौली

चंदौली।सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन


चहनियां। मारुफपुर स्थित जटाधारी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रामानन्द उपाध्याय फार्मासिस्ट राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मारुफपुर ने किया। स्वयंसेवकों द्वारा परिसर की व्यापक स्तर पर साफ सफाई की गई। उगे हुए झाडिय़ों को काटा छाटा गया। पूरे परिसर में झाड़ू लगाया गया। खरपतवार को इक_ा कर गड्ढे में भरा गया ताकि वह पेड़ों के लिए उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जा सके। स्वयंसेवकों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर यह संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली भी निकाला व नारे दुर्घटना से रखनी दूरी है तो हेलमेट बहुत जरूरी है। सुरक्षा के साथ समझौता दुर्घटना को न्योता देना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ अनिल यादव ने कहा कि आज के समय में सड़क दुर्घटना तेजी से साथ हो रहे हैं। लोगों की जानें जा रही हैं। इसलिए हमें ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए और हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। राष्ट्र के निर्माण में राष्ट्र के सृजनात्मक रचनात्मक कार्यों में एक स्वयंसेवक किस प्रकार से अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकता है। राष्ट्र को बढ़ावा देने के लिए स्वयं सेवकों की आवश्यकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार शर्मा, डा0 मुदिता श्रीवास्तव, बाबूराम मौर्य, नितेश सिंह, महेश सिंह, सद्दाम हुसैन, दिव्या मिश्रा, संतोष सिंह, रविकांत यादव अरुण कुमार यादव आदि उपस्थित थे। संचालन रविन्द्र कुमार ने किया।