लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर एक बार फिर बड़े फेरबदल हुए हैं। बुधवार को 37 अपर पुलिस अधीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं। नई सूची के अनुसार लखनऊ में तैनात हृदेश कठेरिया को गौतमबुद्ध कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है।
इसके अलावा, झांसी में अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर लखनऊ में तैनात किया गया है।
साथ ही सुधीर जयसवाल को जौनपुर से आजमगढ़ भेजा गया है।
नेपाल सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण झांसी से अपर पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी बनाया गया है।
आशुतोष द्विदेदी को गौतमबुद्ध नगर से ANTF मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है, इसके अलावा नृपेंद्र को वाराणसी से हरदोई भेजा गया है।