News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi: पान, बीड़ी बेचने वाला बना ड्रग पेडलर, दिल्ली पुलिस ने आरोपित को पकड़ा


नई दिल्ली, । दिल्ली पुलिस ने एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। वह शुरुआत में पान, बीड़ी और सिगरेट बेचता था और बाद में मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके ड्रग्स बेचना शुरू कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि उसके कब्जे से 2.46 किलो गांजा और 500 ग्राम जमी हुई चरस बरामद हुई है।

कब्जे से गांजा और चरस बरामद

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 18 फरवरी को रूपनगर थाने की पुलिस टीम को रोशनआरा क्लब अंडरपास के पास एक व्यक्ति पर शक हुआ। आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पीछा करने पर उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसके बैग से एक पारदर्शी पॉलीबैग बरामद किया, जिसमें 2.46 किलो गांजा और 500 ग्राम चरस का ठोस टुकड़ा था। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इनके पास से दो स्मार्टफोन, कुछ पाउडर पदार्थ, टैबलेट और अन्य सामान भी बरामद किया है।

यूपी के संभल का रहने वाला है आरोपित

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपना नाम राजीव गुप्ता बताया है। वह उत्तर प्रदेश के शंभल के सिरसी गांव का रहने वाला है। वह 12 दिन पहले दिल्ली चला गया और विजय नगर में रहने लगा। पुलिस ने रूप नगर पुलिस स्टेशन में नारकोटिक्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) की धारा 20 के तहत मामला भी दर्ज किया है।

रैपिडो ऐप का करता था इस्तेमाल

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी शुरुआत में पान, बीड़ी और सिगरेट बेचने का काम करने लगा। बाद में उसने रिक्शा चालकों, ऑटो चालकों और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के छात्रों को भी गांजा बेचना शुरू किया। लॉकडाउन के दौरान आरोपित राजीव ने अपने ग्राहकों को मादक पदार्थ पहुंचाने के लिए रैपिडो ऐप का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।