News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi: सिसोदिया से पूछताछ के दौरान CBI मुख्यालय के बाहर AAP नेताओं ने लगाए नारे, हिरासत में


नई दिल्ली, । दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई आबकारी घोटाले को लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ की शुरुआत होते ही सीबीआई मुख्यालय के बाहर आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम लग गया। इस दौरान नेताओं पर धारा 144 के उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया। सीबीआई मुख्यालय के बाहर नारे लगाने वाले नेताओं में संजय सिंह भी शामिल थे। पुलिस ने संजय सिंह समेत 50 लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि स्थिति को देखते हुए इलाके में सुबह ही धारा 144 लगा दी गई थी।

कार्यकर्ताओं को धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि 50 में से 42 पुरुष और 8 महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

गोपाल राय को भी पुलिस ने लिया हिरासत में

बता दें कि हिरासत में लिए नेताओं में मंत्री गोपाल राय भी शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने त्रिलोकपुरी के विधायक रोहित कुमार महरूलिया, संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनिया, कोंडली के विधायक कुलदीप सिंह और रोहताश नगर के पूर्व विधायक सरिता सिंह को भी हिरासत में लिया हैं।  दिल्ली पुलिस के अनुसार, सीजीओ में बड़ी संख्या में आप के समर्थकों और नेताओं की एकत्र होने की आशंका थी। इसे लेकर पुलिसकर्मियों द्वारा तैयारी सुबह ही कर ली गई थी।

नहीं दी गई बैरिकेड पार करने की अनुमति

पुलिस ने कहा कि उन्हें रोक दिया गया और बैरिकेड को पार करने की अनुमति नहीं दी गई। पुलिस ने बताया कि आप के समर्थक करीब 12.25 बजे मुख्य सड़क पर बैठ गए। पुलिस ने बताया कि CRPC की धारा 144 लागू होने के कारण समर्थकों से जगह खाली करने का अनुरोध किया गया, लेकिन समर्थक बैठे रहे और नारेबाजी करते रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति संभालने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि सिसोदिया को पूछताछ के लिए 19 फरवरी को बुलाया गया था, लेकिन उपमुख्यमंत्री ने पिछले रविवार केंद्रीय एजेंसी से अनुरोध किया था कि वह दिल्ली का बजट तैयार करने के कार्य में व्यस्त हैं और फरवरी के अंत में पेश हो सकते हैं।

बता दें कि सीबीआई कार्यालय पहुंचने से पहले सिसोदिया ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से डरे हुए हैं।