नई दिल्ली, । अगर आप लंबे समय के बैंक से जुड़ा कोई काम टालते आ रहे हैं, तो उसे तुरंत निपटा लें, क्योंकि आने वाले दिनों में होली और कई प्रमुख त्योहारों के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में आपका काम अटक सकता है और उसमें देरी हो सकती है। इस कारण आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।
बता दें, आरबीआई के बैंकिंग कैलेडर के मुताबिक, होलिका दहन के मौके पर कुछ राज्यों में 7 मार्च, 2023 (मंगलवार) को बैंक बंद हैं। इसमें देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, रांची और श्रीनगर का नाम शामिल हैं।
वहीं, अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून और गंगटोक सहित कुछ शहरों में 8 मार्च (बुधवार) को होली के कारण बैंक बंद रहेंगे। साथ ही 9 मार्च को होली की वजह से दूसरे दिन भी बिहार में बैंक बंद रहेंगे।
मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक
- 3 मार्च 2023 – चापचर के मौके पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।
- 5 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी
- 7 मार्च 2023 – होली के मौके पर हरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
- 8 मार्च 2023 – होली के अवसर पर अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून और गंगटोक में बैंक में अवकाश रहेगा।
- 9 मार्च 2023- होली की वजह से दूसरे दिन बिहार में बैंक बंद रहेंगे।
- 11 मार्च 2023 – दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।
- 12 मार्च 2023- रविवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 19 मार्च 2023 – रविवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 22 मार्च 2023- गुडी पाड़वा/ उगाडी/ बिहार दिवस/ साजीबु नोंगमापानबा/ प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष दिवस के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, जम्मू, मुंबई नागपुर, पणजी, पटना, और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
- 25 मार्च 2023 – चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।
- 26 मार्च 2023 – रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 30 मार्च 2023- राम नवमी के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी
बैंकों में छुट्टियां रहने बावजूद ऑनलाइन और एटीएम की सभी सेवाएं जारी रहेंगी। आप ऑनलाइन मिलेने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही एटीएम में पैसे आदि भी निकाल सकते हैं।