News TOP STORIES उत्तर प्रदेश कानपुर नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

सपा विधायक इरफान सोलंकी मामले में आज होगी पहली सुनवाई, कब्जा-आगजनी मामले में तय हो चुके आरोप


कानपुर, । सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई समेत पांच लोगों के खिलाफ शुक्रवार को पहली सुनवाई होनी है। हालांकि बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य विरोध की घोषणा कर रखी है ऐसे में अधिवक्ता मामले में पहली गवाही होने की संभावना कम ही मानकर चल रहे हैं।

जाजमऊ में सात नवंबर 2022 को नजीर फातिमा के प्लाट पर आग लग गई थी। नजीर ने विधायक और उनके भाई पर कब्जा करने की नियत से आग लगाने के आरोप लगाए थे। उनकी तहरीर पर जाजमऊ पुलिस ने सपा विधायक, उनके भाई रिजवान, मोहम्मद शरीफ, इसराइल आटेवाला और शौकत अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था।

इस मामले में विशेष न्यायाधीश एमपीएमएलए कोर्ट सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी की कोर्ट ने विधायक समेत सभी पांच आरोपितों पर छह मार्च को आरोप तय किए जा चुके हैं। शुक्रवार को इस मामले में पहली सुनवाई होनी है और गवाहों को गवाही के लिए समन भेजा गया है। मामले में अधिवक्ता गौरव दीक्षित ने बताया कि बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है ऐसे में अब अगली तारीख पर ही सुनवाई होने की संभावना है।