चंदौली

चंदौली। व्यापारी हित में कार्य कर रही सीसीटीए:अम्बरीष


मुगलसराय। अग्रवाल सेवा संस्थान में चंधासी कोल ट्रेडर्स एसोशिएशन द्वारा होली मिलन एवं हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुई। सभी आगंतुकों का संस्था के अध्यक्ष सतीश जिंदल ने पुष्प वर्षा करके स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के वाराणसी मंडल प्रभारी अम्बरीष सिंह भोला व विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष संतोष खरवार व कोतवाल दीनदयाल पांडे उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि अम्बरीश सिंह भोला ने कहा कि चंधासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने व्यापारिक हितों की रक्षा करते हुए सामाजिक कार्यों में भी बढ़.चढ़कर सहभागिता निभा रही हैं। होली मिलन समारोह का आयोजन करके उपस्थित श्रोता गणों का मन मोह लिया। युवा कवि सुरेश अकेला ने कार्यक्रम को आगाज़ देते हुए सुनाया कि अपने देश में है प्यार का क्या खूब चलन, आज है होली मिलन आजा है होली मिलन। जिससे पूरा माहौल होलियाना हो गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अशोक कनोडिया, दिलीप अग्रवाल, सचिव मोहित बागडिय़ा, कोषाध्यक्ष देश दीप मित्तल, मंत्री नियाज अहमद, मुख्य प्रवक्ता विजय राय सहित समिति के सदस्य संजय सिंह, हरिशंकर सिंह, लल्लू तिवारी, अभिषेक सिंह, आसाराम, विक्की जुनेजा, आत्माराम, सुभाष तुलसियान, सुशील मित्तल, रमानाथ चौबे, मोहित अग्रवाल, रतन कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर ओपी सिंह, मनोज सिंह, हाफिज भाई, संजय अग्रहरी, हामिद भाई नारायण यादव, चंद्रभान आदि उपस्थित रहे।