नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स बीच महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन का फाइनल खेला जा रहा है। दिल्ली ने जहां प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। वहीं, मुंबई ने यूपी वॉरियर्स को एलिमिनेटर मुकाबले में हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया है।
बता दें कि कप्तान हरमनप्रीत कौर की फॉर्म एक बड़ी चिंता है, पिछले कुछ मैचों से उनके प्रदर्शन में गिरवाट दर्ज हुई है। टूर्नामेंट में पहले तीन अर्धशतक के बाद, भारतीय कप्तान आउट ऑफ फॉर्म हो गईं। शुक्रवार को यूपी वारियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर में नैट साइवर-ब्रंट के नाबाद 72 रन नहीं आए होते, तो टूर्नामेंट की स्क्रिप्ट अलग हो सकती थी।
वहीं, मेग लैनिंग ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। वह फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। इसके अलावा शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स भी बेहतरीन फॉर्म में हैं। दोनों टीमों में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार है। देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम पहला खिताब जीतने का इतिहास रचती है।
-
08:02 PM, 26 Mar 2023
DC vs MI Final Live Score: 7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 48/3
दिल्ली ने छठे ओवर में 1 रन बनाया। सातवें ओवर में 10 रन। अमीलिया के ओवर में लैनिंग ने 2 चौके लगाए। मेग लैनिंग 26 रन और मरीजन कैप 2 रन बनाकर खेल रही हैं।
-
07:55 PM, 26 Mar 2023
DC W vs MI W Final Live Score: वॉन्ग को मिली तीसरी सफलता
वॉन्ग ने अपने दूसरे ओवर में फुलटॉस गेंद पर जेमिमा को आउट किया। मैथ्यूज ने शानदार कैच पकड़ा। दिल्ली को तीसरा झटका लगा। मरीजन कैप आईं हैं बल्लेबाजी के लिए।
5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 37/3
-
07:52 PM, 26 Mar 2023
DC W vs MI W Final Live Score: चौथे ओवर में बनें 5 रन
चौथा ओवर इशाक ने किया। इस ओवर में मात्र 5 रन बनें। इस ओवर में कोई बाउंड्री नहीं आई।
-
07:47 PM, 26 Mar 2023
DC vs MI Live Score: तीसरे ओवर में लगे तीन चौके
सिवर-ब्रंट के ओवर में मेग लैनिंग ने दो लगातार चौके लगाए। इसके बाद जेमिमा ने एक चौका जड़ा। इस ओवर में कुल 13 रन बने।
3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 29/2
-
07:40 PM, 26 Mar 2023
DC vs MI Live Score: दिल्ली को लगा दूसरा झटका
दूसरे ओवर की पहली गेंद पर शेफाली ने सिक्स जड़ा था। दूसरी गेंद पर चौका लगा। तीसरी गेंद पर शेफाली कैच आउट हो गईं। नो-बॉल के लिए अपील की थी, लेकिन थर्ड अंपायर ने आउट दिया। वहीं पांचवीं गेंद पर एलिस कैप्सी भी कैच आउट हो गईं। वॉन्ग ने दोनों को आउट किया। इस ओवर में 14 रन बनें।
2 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर- 16/2
-
07:34 PM, 26 Mar 2023
DC vs MI Live Score: दिल्ली की पारी शुरु
फाइनल का पहला ओवर सिवर-ब्रंट ने किया। इस ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की। लैनिंग और शेफाली एक-एक रन लेकर अपना खाता खोला। पहले ओवर में दो रन बने।
-
07:12 PM, 26 Mar 2023
DC vs MI Live Score: दो टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई: हेली मैथ्यूज़, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, नैटली सिवर ब्रंट, अमीलिया कर, हुमैरा काज़ी, पूजा वस्त्रकर,अमनजोत कौर, जिंतामणी कलिता, इसी वॉन्ग, सैक़ा इशाक़
दिल्ली : मेग लानिंग (कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, ऐलिस कैप्सी, मरीज़ान काप, जेमिमाह रॉड्रिग्स, जेस जॉनासन, तानिया भाटिया (कीपर), अरुंधति रेड्डी, मीनू मनी, शिखा पांडे, राधा यादव
-
07:04 PM, 26 Mar 2023
WPL Final 2023: दिल्ली ने जीता टॉस
लानिंग ने उछाला सिक्का और हरमनप्रीत ने कहा टेल्स। मेग लानिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हरमनप्रीत ने कहा कि पिछले मुकाबले से हमें काफी आत्मविश्वास मिला है।