News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अदाणी की कंपनियों में निवेश किए जाने वाले पैसों की क्यों नहीं हो रही जांच? राहुल ने PM से पूछा- इतना डर क्यों


नई दिल्ली, । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया कि अदाणी की कंपनियों में लोगों के रिटायरमेंट के पैसे के निवेश की जांच क्यों नहीं की जा रही है, जबकि कंपनी पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं।

प्रधानमंत्री जी, आखिर इतना डर क्यों?

राहुल ने ट्विटर पर कहा, “LIC की पूंजी, अदाणी को! SBI की पूंजी, अदाणी को! EPFO की पूंजी भी, अदाणी को! ‘मोदाणी’ के खुलासे के बाद भी जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है? प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब! आखिर इतना डर क्यों?

jagran

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह के शेयरों में गिरावट

अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा पिछले महीने धोखाधड़ी लेनदेन और शेयर-कीमत में हेरफेर सहित कई आरोपों के बाद अदाणी समूह के शेयरों की गिरावट के बाद एक बड़ा राजनीतिक विवाद छिड़ गया।

गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह ने आरोपों को झूठ बताते हुए खारिज कर दिया। समूह ने कहा कि यह सभी कानूनों और प्रकटीकरण आवश्यकताओं का अनुपालन करता है।

अदाणी मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर लगातार हमला कर रहे राहुल

राहुल गांधी अदाणी मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर हमला करते रहे हैं और मामले की जांच की मांग करते रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि अदाणी मुद्दे पर सवाल उठाने के कारण उन्हें लोकसभा से अयोग्य ठहराया गया था, लेकिन जोर देकर कहा कि वह ऐसा करना जारी रखेंगे, भले ही उन्हें जीवन भर के लिए संसद से अयोग्य घोषित कर दिया जाए।

24 मार्च को राहुल की संसद सदस्यता हुई रद्द

सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने और दो साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को शुक्रवार (24 मार्च 2023) को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। यह कार्रवाई उनकी ‘सभी मोदी चोर क्यों होते हैं’ टिप्पणी को लेकर हुई।