Latest News खेल

IPL 2023: Punjab Kings के लिए खुशखबरी, इस तारीख को टीम से जुड़ेगा 11.50 करोड़ रुपए की रकम पाने वाला खिलाड़ी


नई दिल्ली, इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को आईपीएल 2023 में खेलने के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से इस सप्ताहांत तक फिटनेस मंजूरी मिल जाएगी जिससे वह अपनी टीम पंजाब किंग्स से 10 अप्रैल को जुड़ेंगे।

लिविंगस्टोन चार महीने पहले पाकिस्तान में टेस्ट पदार्पण के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में चोट लगी है जिसके कारण वह उसके बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल पाए। इस बीच उनकी पिछले साल के टखने की चोट भी उभर आई थी।

IPL 2023: 10 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ जुड़ सकते है  Liam Livingstone

jagran

आईपीएल के एक सूत्र ने कहा कि लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) 10 अप्रैल को भारत आ रहे है। पंजाब किंग्स को अपना अगला मुकाबला नौ अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है और यह तय है कि टीम को इस मैच में लिविंगस्टोन की सेवाएं नहीं मिलेंगी।

वह हालांकि 13 अप्रैल को सत्र में टीम के चौथे मैच के लिए मैदान पर उतर सकते है। लिविंगस्टोन ने कहा कि वह पूर्ण फिटनेस हासिल करने के करीब है। लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के लिए अहम खिलाड़ी हैं। टीम ने उन्हें पिछले साल नीलामी से पहले 11.50 करोड़ रुपये के करार पर रिटेन किया था। उन्होंने पिछले सत्र में 182.08 के स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए थे।