होशियारपुर। भगोड़े अमृतपाल सिंह का साथी पपलप्रीत गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक सूचनाओं के मुताबिक, अमृतसर रूरल पुलिस ने पपलप्रीत को होशियार से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पपलप्रीत सिंह ने ही अमृतपाल सिंह की पंजाब से भागने में मदद की थी। अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत सिंह की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं।
उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल को खबर आई थी कि अलगाववादी अमृतपाल के साथ साये की तरह चलने वाला पपलप्रीत उससे अलग हो चुका है। दोनों 28 मार्च को फगवाड़ा से होशियारपुर आए थे। शाम को जब कपूरथला जिले के रावलपिंडी पुलिस स्टेशन से पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया तो इनोवा में सवार चार लोगों ने होशियारपुर के मरनियां गांव में एक गुरुद्वारे के बाहर गाड़ी छोड़ दी और दीवार फांदकर फरार हो गए।
इसके बाद, 29 मार्च को चौकसी कम हुई तो अमृतपाल व पपलप्रीत थोड़ी दूरी बनाकर एक-एक कर निकले और पास ही स्थित खेतों के बीच के दो रास्तों से अलग हो गए। अमृतपाल अमृतसर की तरफ और पपलप्रीत फगवाड़ा की तरफ निकल गया। पुलिस को जब इसकी सीसीटीवी फुटेज मिली तो इसका पता चला।