मुगलसराय। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर के पं पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में मंगलवार को इंडियन आयल के राजेश कुमार महाप्रबंधक मानव संसाधन सुनील कुमार दत्ता, उप महाप्रबंधक, सीएसआर प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी, प्राचार्य प्रो उदयन मिश्र के द्वारा हिन्दी विभाग के छात्र गौरव गुप्ता को नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेश कुमार महाप्रबंधक ने छात्र को भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत रंग लाई परंतु अभी आपको और ऊँचाइयों को छूना है। प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि आपकी मेहनत व महाविद्यालय के गुरुओं के आशीर्वाद से आपने ये सफलता हासिल की है। आप निरंतर मेहनत करके नित्य नये ऊंचाईयों को छूते रहे। विद्यालय परिवार की शुभकामनाएं आपके साथ है। इस अवसर पर प्रो इशरत जहां, प्रो अमित राय, डा भावना, डा गुलजबी, डा ब्रजेश, डा विवेक, डा मेहबूब, डा विनोद, डा पंकज, डा सारिका, डा मीना, राहुल, सुनील आदि के साथ छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।