नई दिल्ली, : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका को सोशल मीडिया और पैपराजी की नजरों से हमेशा दूर रखते हैं। उनकी बेटी वामिका 2 साल की हो चुकी हैं। दोनों अक्सर अपनी बेटी के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करते हैं, लेकिन अब तक उन्होंने वामिका का चेहरा दुनिया के सामने रिवील नहीं किया।
अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे की तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक नन्हा सा बच्चा विराट कोहली से उनकी बेटी को लेकर परमिशन मांगी, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर क्रिकेटर के फैंस बुरी तरह से भड़क गए और लड़के के मां-बाप को बुरी तरह से ट्रोल कर दिया।
विराट कोहली से उनकी बेटी वामिका को लेकर मांगी परमिशन
हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच के दौरान एक महिला ने एक बच्चे के हाथ में एक पोस्टर थमा दिया, जिस पर वामिका को लेकर एक मैसेज लिखा हुआ था। कैमरे की तरफ बच्चा देख रहा है और उसके हाथ में एक पोस्टर है, जिस पर लिखा है, ‘हाय विराट अंकल, क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं’।
छोटे बच्चे के पीछे एक महिला भी खड़ीं हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग बुरी तरह से भड़क गए हैं और माता-पिता की परवरिश पर सवाल उठा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
विराट कोहली की बेटी वामिका के लिए लिखा गया ये मैसेज लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। एक यूजर ने माता-पिता को खरी खोटी के सुनाते हुए लिखा, ‘इनकी परवरिश में कुछ कमी है, मुझे पता नहीं लोगों को ये चीजें क्यूट कहां से लग रही हैं’।
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अपने बच्चों को टीवी पर लाने के लिए मां बाप किसी भी हद तक चले जाते हैं। अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैं ये इमेजिन कर सकता हूं कि बच्चे के माता-पिता असंवेदनशील हैं। बच्चा कितना मासूम लग रहा है, ये माता-पिता हैं, जो बच्चे का गलत मार्गदर्शन कर रहे हैं। सिर्फ एक कैमरा के लिए’।
एक अन्य यूजर ने गुस्सा व्यक्त करते हुए लिखा, ‘सच में ये बहुत ही अजीब है, जब एक छोटा बच्चा वो हरकत कर रहा है, जो एडल्ट करते हैं। बच्चे ये अपने आप नहीं करते हैं, बल्कि माता-पिता उन्हें ऐसा करने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं, उन्हें लगता है ये क्यूट है। अब टीवी पर बच्चों को टीवी रियलिटी शो में लाने के लिए एक मिनिमम उम्र होनी चाहिए’।