Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CMAT : एग्जाम सिटी NTA ने घोषित किए, कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट 2 मई से, एडमिट कार्ड जल्द


मैनेजमेंट एंट्रेंस टेस्ट सीमैट के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर की घोषणा कर दी है। एजेंसी द्वारा सीमैट 2023 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप को वीरवार, 27 अप्रैल को जारी कर दिए गए। इसके साथ ही एनटीए ने सीमैट एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए लिंक को भी आधिकारिक वेबसाइट, cmat.nta.nic.in पर एक्टिव कर दिया है।

ऐसे में जो उम्मीदवार सीमैट में सम्मिलित होने जा रहे हैं, वे अपना आवंटित परीक्षा शहर वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से जान सकते हैं। उम्मीदवारों को कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट के लिए अपनी एग्जाम सिटी जानने के लिए उम्मीदवारों को अपने अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि के विवरणों से लॉग-इन करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए द्वारा आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी इसलिए जारी की गई है ताकि वे समय रहते अपना ट्रैवल प्लान बना सकें। एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उम्मीदार एनटीए के फोन नंबर 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं।

CMAT Admit Card 2023: कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट 2 मई से, एडमिट कार्ड जल्द

इससे पहले एनटीए ने सीमैट 2023 की तारीख घोषित की थी। एजेंसी के अपडेट के मुताबिक सीमैट परीक्षा आयोजन देश भर के विभिन्न शहरों में बनाए गए केंद्रों पर 4 मई को किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जिसे उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकेंगे। एनटीए ने प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तिथि घोषित नहीं की है, लेकिन एजेंसी की अन्य परीक्षाओं के पैटर्न को देखें तो एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2 दिन पहले यानी 2 मई तक जारी किए जा सकते हैं।