Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Indonesia: पश्चिमी इंडोनेशिया में नाव डूबने से 9 लोग अब भी लापता, 11 की हुई मौत


पेकानबरू, । पश्चिमी इंडोनेशिया में कम से कम 78 लोगों को ले जा रही एक स्पीडबोट डूब गई। घटना के बाद बचावकर्मी शुक्रवार की सुबह 9 लोगों की तलाश कर रहे थे जो अब भी समुद्र में लापता हैं। नाव डूबने के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। 

नाव पलटने से 11 लोगों की मौत

पेकनबारू खोज और बचाव एजेंसी के प्रमुख न्यामन सिद्धकार्य ने कहा कि बचावकर्मियों ने 11 शव निकाले हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं और अब तक 58 लोगों को बचाया जा चुका है।

स्थानीय टेलीविजन फुटेज में एक पलटी हुई नाव पर खड़े लोगों को मछली पकड़ने वाली नाव तक पहुंचने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है।

ईद मनाने के लिए जा रहे थे घर

सिद्धकार्या ने कहा कि एवलिन कैलिस्टा 01 में 72 यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर लोग परिवारों और चालक दल के 6 सदस्यों के साथ ईद-उल-फितर की छुट्टी मनाने के लिए अपने घर लौट रहे थे।

नाव रियाउ प्रांत के इंद्रगिरी हिलिर रीजेंसी के एक कस्बे टेम्बिलाहन में एक बंदरगाह से निकलने के करीब तीन घंटे बाद गुरुवार दोपहर डूब गई।

डूबने के कारणों की हो रही जांच

स्थानीय पुलिस प्रमुख नोरहायत ने कहा कि डूबने के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है, लेकिन कुछ बचे लोगों ने अधिकारियों को बताया कि नाव तेज हवाओं में चलते हुए एक बड़े लॉग से टकराने के बाद अचानक पलट गई थी।

नोरहायत ने कहा कि दो टगबोट और दो इन्फ्लेटेबल नावें गुरुवार रात से लापता लोगों की तलाश कर रही हैं।2018 में, उत्तरी सुमात्रा प्रांत में लगभग 200 लोगों के साथ एक नाव गहरी ज्वालामुखी क्रेटर झील में डूब गई, जिसमें 167 लोग मारे गए।