Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

सासाराम में नोट लूटने की लग गई होड़, पैसे का बंडल देख नहर में एक-एक कर कूदने लगे लोग


 

नोटों के बंडल समेटने नहर में उतर लोग।

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह लोग नोटों के बंडल को समेटने के लिए नहर में उतर गए हैं। जिसके हाथ जितने पैसे लग रहे हैं वो उन्हें समेटने में लगा है।

कहां से आए रुपये?

नहर में असली नोट कहां से आए फिलहाल यह पहेली बनी हुई है। पुलिस ने वहां पहुंचकर लोगों से बात की। पुलिस फिलहाल कोई खास जानकारी देने से परहेज कर जांच की बात कह रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 10 से 50 रुपए के नोटों की कई गड्डियां मिली हैं, जिसे लोग लेकर चलते बने।