News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

Bihar : पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा –


पटना, । Latest Bihar Live Updates in Hindi: बिहार की पॉलिटिक्स, एजुकेशन, हेल्थ, क्राइम, एंटरटेनमेंट, बिजनेस व सोशल मीडिया पर वायरल लव अफेयर, भोजपुरी सिनेमा, मौसम, मानसून खेती-किसानी और ट्रेन से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरें यहां पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में…

1:44:36 PM

पटना में CTET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज

Patna News: बिहार में नई शिक्षक नियमावली के तहत भर्ती प्रक्रिया में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर राजधानी पटना में प्रदर्शन के दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। बताया जा रहा है कि सैकड़ों की संख्या में पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान में बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया।

1:07:11 PM

कबाड़ी मालिक ने सुपारी किलर से ही कराई थी मनीष हत्या, दो गिरफ्तार

Bhagalpur News: गोराडीह लोदीपुर थाना क्षेत्र के सरमसपुर स्थित मिश्रा टोला के समीप बेखौफ बदमाशों ने बीते एक मई की शाम कबाड़ी कंपनी के अकाउंटेट मनीष कुमार उर्फ अंशु (28 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के करीब दो माह बाद शुक्रवार को पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। कबाड़ी मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूरी खबर पढ़ें

12:52:40 PM

विदाई से पहले रूठा दूल्हा, चचरी पुल पर पैदल जाने से किया इनकार

भागलपुर के नाथनगर स्थित शंकरपुर पंचायत अभी भी मूलभूत सुविधाओं से काफी पीछे हैं। गांव की बदहाल स्थिति देख यहां कोई अपने बेटे या बेटी की शादी नहीं कराना चाहता है। बीते एक सप्ताह पूर्व यहां की एक बेटी की शादी तो हो गई लेकिन विदाई का नजारा बेहद मार्मिक था। दुल्हन की विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ें

10:47:07 AM

पूर्वी चंपारण में विकास मित्र की हत्या

East Champaran News: पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के करहिया गांव के पास बेखौफ बदमाशों ने एक विकास मित्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया गया है कि विकास मित्र योगेंद्र मांझी अन्य दिनों की भांति शुक्रवार की रात अपने घर जाने के लिए ढाका से बस से निकले थे। बस से उतरकर पगडंडी रास्ते से अपने घर जा रहे थे। पूरी खबर पढ़ें

10:18:34 AM

बिहार के कई जिलों में आज बारिश की संभावना

Bihar Weather Alert: पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि अगले चौबीस घंटे के अंदर उत्तरी बिहार के अधिकांश जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। शनिवार को कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर, जहानाबाद सहित कई जिलों में भारी वर्षा के आसार है। पूरी खबर पढ़ें

9:55:19 AM

कमरे में फंदे से झूलता मिला मक्का व्यापारी का शव

Purnia news: पूर्णिया में शुक्रवार को पुलिस ने किराये के मकान से मधेपुरा निवासी एक मक्का व्यापारी का शव फंदे से झूलता हुआ बरामद किया है। घटना सदर थाना क्षेत्र के सरदार टोला की है। मृतक विकास कुमार साह मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र स्थित सरौनी गांव निवासी सुनील प्रसाद साह का पुत्र था। बताया जा रहा है कि रुपयों के लेन-देन को लेकर वह काफी तनाव में था। पूरी खबर पढ़ें

9:24:59 AM

ट्रैक्टर और बोलेरो को टक्कर मारते हुए दुकानों में घुसा ट्रक

Munger News: मुंगेर जिले के हेमजापुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत छर्रापट्टी शिवकुंड के समीप एनएच 80 पर शनिवार की सुबह तीन बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने शव का दाह संस्कार कर वापस गांव लौट रहे ट्रैक्टर और बोलेरो सवार लोगों को टक्कर मार दी। इसमें एक की मौत मौके पर ही हो गई। एक दर्जन लोग घायल हो गए। बोलेरो को टक्कर मारते हुए ट्रक पांच दुकानों में जा घुसा। पूरी खबर पढ़ें

8:13:37 AM

पेट्रोल पंप संचालक के वाहन पर फायरिंग से सनसनी

Sheikhpura News: शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र नगर परिषद में संचालित पेट्रोल पंप के मालिक अरविंद सिंह के स्कॉर्पियो गाड़ी पर अपराधियों ने जबरदस्त गोलीबारी की। हमले के वक्त पेट्रोल पंप संचालक और उनके भाई गाड़ी में सवार थे। हालांकि, समय रहते चालक ने सूझबूझ दिखाई, जिससे दोनों भाइयों की जान बाल-बाल बची। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ें

8:08:37 AM

नशे में धुत महिला उखाड़ने लगी हवलदार की मूंछ

Buxar News: गुरुवार की देर शाम एक महिला ने नशे की हालत में नगर थाना पहुंच कर जमकर बवाल काटा। पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी भी की। महिला जवानों को भी नहीं छोड़ा। उन्हें भी गालियां दी। बकरीद की वजह से थाने में कम ही पुलिसकर्मी मौजूद थे। ऐसे में नशेड़ी महिला को संभालने में पुलिसकर्मियों की भारी फजीहत हो गयी। पूरी खबर पढ़ें

7:48:46 AM

प्रदेश में वज्रपात से 13 की मृत्यु, कई झुलसे

Bihar Weather News: नवादा, शेखपुरा, कैमूर, औरंगाबाद, बक्सर, गया, रोहतास और मधेपुरा जिला में शुक्रवार की दोपहर वर्षा के दौरान वज्रपात से नौ लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं 13 लोग झुलस गए। इधर, राजधानी पटना में मानसून की पहली वर्षा में ही जलमजाव शुरू हो गया। गड्ढे किधर हैं, मैनहोल कहां पर, यह पता ही नहीं चल रहा, क्योंकि लबालब पानी है। सड़कें खोदकर छोड़ दी गईं। पूरी खबर पढ़ें