Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से उठा धुआं मिनटों में खाली हो गई ट्रेन; आधा दर्जन गाड़ियों का परिचालन बाधित


दरभंगा। शनिवार की सुबह दरभंगा से थलवारा हायाघाट रेलखंड पर दरभंगा से नई दिल्ली जा रही गाड़ी संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एक बोगी के नीचे चक्के के पास धुआं उठने से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

इसकी जानकारी यात्रियों ने ट्रेन के ड्राइवर को दी। तो तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया। कुछ ही मिनटों में ट्रेन पूरी खाली हो गई। सभी अपनी-अपनी बागियों से बाहर आकर उठते धुएं की लपटों को देख रहे थे। मौके पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान पहुंचे।

इसके बाद रेलवे कर्मचारियों की मदद से सुरक्षा बलों ने जैसे-तैसे इंजन की तरफ से चौथी बोगी के नीचे उठते धुएं को नियंत्रित कर लिया। इसके बाद ट्रेन को आगे की गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

इधर, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में आग नहीं लगी थी। ब्रेक बाइंडिंग से धुआं निकला था। बता दें कि इस दौरान रूट प्रभावित होने से लगभग आधे घंटे तक लगभग आधे दर्जन ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा।