News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

देवेंद्र फडणवीस से देर रात मिलने पहुंचे एकनाथ शिंदे तो शरद पवार गुट ने कसा तंज


मुंबई, । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार देर रात डिप्टी सीएम और वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब शिंदे ने इस बात से इनकार किया था कि उनकी पार्टी के शिवसेना विधायक राज्य मंत्रिमंडल में अजित पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 8 विधायकों को शामिल करने से असहज हैं। उन्होंने दावा किया कि वह 2024 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। 

महाराष्ट्र कैबिनेट में हुए 29 मंत्री

रविवार को एनसीपी नेताओं की एंट्री के साथ महाराष्ट्र कैबिनेट में अब 29 मंत्री हो गए हैं। इसमें 14 और लोगों को रखा जा सकता है।

शरद पवार गुट ने साधा निशाना

देर रात हुई बैठक का जिक्र करते हुए शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट ने कहा कि इससे साबित होता है कि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राज्य भाजपा में एनसीपी विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर अशांति है। शरद पवार गुट के प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा,

शिंदे के विधायकों को लगता है कि अगर अजित पवार और उनके विधायकों को बड़े पद मिलते हैं, तो जिस उद्देश्य के लिए उन्होंने विद्रोह किया था और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार का पतन हुआ था, वह व्यर्थ हो जाएगा।

शिंदे के विधायकों में इस बात को लेकर अशांति है कि वे फिर से मतदाताओं का सामना कैसे करेंगे।

‘विधायकों के बीच अशांति है’

तपासे ने दावा किया कि शिवसेना विधायकों को यकीन नहीं है कि उन्हें मंत्री पद मिलेगा या नहीं। उन्होंने यह भी दावा किया कि देर रात शिंदे फडणवीस की बैठक साबित करती है कि विधायकों के बीच अशांति है।

शनिवार को नासिक जाएंगे शरद पवार

एनसीपी संस्थापक शरद पवार गुरुवार देर रात दिल्ली से लौटे और दक्षिण मुंबई में अपने आवास ‘सिल्वर ओक’ में अपनी राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल और अन्य से मुलाकात की। वह शनिवार को नासिक जिले के दौरे पर रहेंगे।

71 से ज्यादा सीटें जीतेगी एनसीपी

सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा बनने के बाद अजित पवार ने कहा था कि एनसीपी 71 से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस बीच, नासिक जिले के डिंडोरी से एनसीपी के पूर्व विधायक धनराज महाले ने अजित पवार से मुलाकात की। पुणे की पूर्व नगरसेविका और दिवंगत विधायक रमेश वंजले की बहू हर्षदा वंजले और उनके परिवार ने भी अजित पवार से मुलाकात की और उन्हें अपना समर्थन दिया।

एनसीपी के मंत्रियों को अभी तक नहीं मिला विभाग

देवेन्द्र फडणवीस के प्रमुख सहयोगी और भाजपा विधायक अभिमन्यु पवार ने भी अजित पवार से मुलाकात की।हालांकि एनसीपी के मंत्रियों को अभी तक विभाग नहीं मिले हैं, लेकिन पवार मिल श्रमिकों और उनके परिजनों को लॉटरी के माध्यम से आवंटित घरों की चाबियां सौंपने के लिए यहां सह्याद्री गेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।