News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

गाजियाबाद में दिनदहाड़े वकील की हत्या, तहसील के चैंबर में खाना खाते वक्त कनपटी पर मारी गोली


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के तहसील परिसर में आज बुधवार को एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अधिवक्ता की पहचान मोनू चौधरी के तौर पर की गई है। मोनू चौधरी तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व सदस्य रह चुके हैं।

वारदात के वक्त चैंबर में खाना खा रहे थे मोनू चौधरी

वारदात के दौरान वकील के चैंबर में चार लोग मौजूद थे, मोनू चौधरी खाना खा रहे थे। इस दौरान दो लोग चैंबर में घुसे और मोनू की कनपटी पर गोली मार दी। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। अधिवक्ता की हत्या किस वजह से की गई है। इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

नोट- यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है। जैसे-जैसे नई जानकारी आ रही है इसे अपडेट किया जा रहा है। ताजा जानकारी जानने के लिए जॉगरण डॉट कॉम के साथ बने रहें।