Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

चारा घोटाले में बढ़ेगी लालू की सजा! CBI की याचिका पर 27 सितंबर को होगी सुनवाई


रांची। झारखंड हाई कोर्ट में लालू प्रसाद यादव की सजा बढ़ाने को लेकर सीबीआई की याचिका पर अब 27 सितंबर को सुनवाई होगी। सीबीआई की ओर से देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद की सजा बढ़ाने की मांग की गई है।

सीबीआई ने मांगी लालू के लिए सात साल की सजा

याचिका में कहा गया है कि देवघर मामले में जगदीश शर्मा को अधिकतम 7 साल की सजा मिली है जबकि लालू प्रसाद यादव को 3.5 साल की सजा दी गई है। चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव उच्च षड्यंत्र में शामिल थे। इसलिए उन्हें भी अधिकतम 7 साल की सजा दी जानी चाहिए।

फिलहाल जमानत पर बाहर हैं लालू

गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट ने 22 अप्रैल, 2022 को लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में जमानत दी थी। वह फिलहाल अपने खराब स्वास्थ्य के कारण बेल पर बाहर हैं। सीबीआई ने झारखंड उच्च न्यायालय के इसी फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

बता दें कि डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये से अधिक के गबन से जुड़े पांचवें चारा घोटाले के मामले में रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत ने उन्‍हें पांच साल जेल की सजा सुनाई थी।

इसके साथ ही उन पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। उन्‍हें पिछले साल 15 फरवरी को दोषी ठहराया गया था और 21 फरवरी को मामले में सजा सुनाई गई थी। यह निकासी 1990-95 के बीच की गई थी।

इस बीच, INDIA गठबंधन की बैठक के लिए पटना एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना होने से पहले उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक विवादास्‍पद बयान दे दिया। उन्‍होंने कहा, मुंबई में नरेंद्र मोदी के नट्टी पर चढ़ने जा रहे हैं हमलोग आज के दिन। नरेंद्र मोदी के नट्टी पकड़े हुए हैं,  उन्‍हें हटाना है। भाजपा ने इसे पीएम का अपमान बताया है।