पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग 11 में एक-एक बदलाव किया होगा। पाकिस्तान में मोहम्मद नवाज की जगह शादाब खान को शामिल किया है। वहीं अफगानिस्तान ने फजलहक फारूकी की जगह नूर अहमद को शामिल किया है।
पाकिस्तान इस समय वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर काबिज है। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान ने मौजूदा टूर्नामेंट में चार मैचों में दो जीते जबकि दो गंवाए। वहीं, अफगानिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। हाशमतुल्लाह शाहिदी के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान ने 4 मैचों में केवल एक जीत दर्ज की।
अफगानिस्तान के लिए आज का मुकाबला काफी अहम है क्योंकि अगर वो हारती है तो फिर सेमीफाइनल में उसके पहुंचने की राह काफी मुश्किल हो जाएगी। अफगानिस्तान के लिए जीत आसान नहीं होगी क्योंकि उसके पाकिस्तान के खिलाफ आंकड़े अच्छे नहीं हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 7 वनडे खेले गए हैं और हर बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। देखना दिलचस्प होगा कि अफगानिस्तान उलटफेर करने में कामयाब हो पाता है कि नहीं।
PAK vs AFG Playing 11
अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 – रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, हाशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमारजाई, इक्रम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और नूर अहमद।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11 – अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उस्मा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ।
23 Oct 20231:48:18 PM
PAK vs AFG Live Score: पाकिस्तान की प्लेइंग 11
अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उस्मा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ।
23 Oct 20231:46:52 PM
PAK vs AFG Live Score: अफगानिस्तान की प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, हाशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमारजाई, इक्रम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और नूर अहमद।
23 Oct 20231:44:55 PM
PAK vs AFG Live: दोनों टीमों में एक-एक बदलाव
दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग 11 में एक-एक बदलाव किया होगा। पाकिस्तान में मोहम्मद नवाज की जगह शादाब खान को शामिल किया है। वहीं अफगानिस्तान ने फजलहक फारूकी की जगह नूर अहमद को शामिल किया है।
23 Oct 20231:35:44 PM
PAK vs AFG Live: पाकिस्तान ने जीता टॉस
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
23 Oct 20231:19:04 PM
PAK vs AFG Live Score: प्वाइंट्स टेबल में अफगानिस्तान के खिलाफ हाल
वहीं, अफगानिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। हाशमतुल्लाह शाहिदी के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान ने 4 मैचों में केवल एक जीत दर्ज की। अफगानिस्तान के लिए आज का मुकाबला काफी अहम है क्योंकि अगर वो हारती है तो फिर सेमीफाइनल में उसके पहुंचने की राह काफी मुश्किल हो जाएगी।
23 Oct 20231:18:23 PM
PAK vs AFG Live Score: प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान का हाल
पाकिस्तान इस समय वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर काबिज है। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान ने मौजूदा टूर्नामेंट में चार मैचों में दो जीते जबकि दो गंवाए।
23 Oct 20231:17:52 PM
PAK vs AFG Live: हेड टू हेड
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 7 वनडे खेले गए हैं और हर बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है।
23 Oct 20231:17:07 PM
PAK vs AFG Live: स्वागत है आपका
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच के कवरेज में आपका स्वागत है। दोनों ही टीमें जीत की पटरी पर लौटने के लिए अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी।