नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिलने और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए ईडी द्वारा समन भेजने के बाद भाजपा ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर जुबानी हमला तेज कर दिया है।
ताजा मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने आज मंगलवार को दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कई सवाल पूछे हैं।
1. आपने आबकारी नीति क्यों बदली?
2. क्या मंत्री समूह की बैठक का कोई रिकॉर्ड है?
3. टैक्स की दर 12% तक क्यों बढ़ाई गई?
4. अगर पॉलिसी अच्छी और कारगर मानी गई थी तो उसे महज 10 महीने में ही खत्म क्यों कर दिया गया?
5. कमीशन खाने वाली शराब नीति बनाने के लिए क्या केंद्र सरकार ने कहा था?
6. आंदोलन के समय आपके सहयोगी रहे लोग अलग क्यों हो गए?
I’d like to ask Arvind Kejriwal the following questions:
1. Why did you change the Excise policy?
2. Is there a record of the meeting of the Group of Ministers?
3. Why was the tax rate increased to 12%?
4. If the policy was considered good and efficient, why was it scrapped…
खुद को खत्म कर रही है AAP- भाजपा
भाजपा नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी का आरोप है कि सरकार उनको खत्म कर रही है। जबकि हमारा मानना है कि आम आदमी पार्टी खुद को खत्म कर रही है। कमीशन खाने वाली शराब नीति बनाने के लिए क्या केंद्र सरकार ने कहा था?
फरवरी से जेल में हैं मनीष सिसोदिया
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के सभी सदस्य बार बार कहते थे कि ये मामला फर्जी है। इस मामले में मनीष सिसोदिया बीती फरवरी से जेल में हैं, उनकी जमानत अर्जी पहले लोअर कोर्ट से, फिर हाइकोर्ट से और अब सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो गई है, लेकिन आज तक अरविंद केजरीवाल ने इस महाघोटाले के स्पष्टीकरण में एक भी शब्द नहीं कहा।
आम आदमी पार्टी ने लोकतंत्र को दिया धोखा- BJP
मैं आम आदमी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि आंदोलन के समय इनके सहयोगी रहे लोग अलग क्यों हो गए? पूरे देश में लोगों को भ्रष्टाचार का सर्टिफिकेट देने वाले और कार्रवाई की मांग करने वाले आज स्वयं अपराध करने के बाद कह रहे हैं कि ये सब झूठ है। आम आदमी पार्टी ने देश के लोकतंत्र और देश की जनता को धोखा देने का काम किया है।