जयपुर। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी राहुल गांधी पर तीखा वार किया है। राजधानी जयपुर के सिविल लाइन में गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने राहुल को ‘मूर्ख’ कहा है।
बीजेपी नेता ने जनसभा के मंच से कहा, ‘डर उनको लगता है, जिनके सरदार मूर्ख हो। हम शेर की पार्टी के कार्यकर्ता हैं। चाहे कितना भी डरा लो, हम डरने वालों में से नहीं हैं।’
करिश्मा देखिये उस नेता का, मैंने नेता का नाम नहीं लिया। मैंने कहा कि एक तरफ सरदार जिनका मूर्ख, दूसरी तरफ जिस पार्टी का सरदार शेर हैं। जैसे ही मैंने कहा कि वो नेता शेर की तरह दहाड़ता है। शेर की तरह भारत का नाम रोशन करता है, तो जनता के मुंह से शेर का नाम निकल आया।
पीएम ने राहुल को बताया था मूर्खों का सरदार
इससे पहले पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के बैतूल में एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी को मूर्खों का सरदार कहा था। पीएम मोदी ने राहुल का नाम लिए बिना कहा था, ‘मैंने सुना कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत के सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन आता है। अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो? कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियों को ना देखने की मानसिक बीमारी है।’