Latest News खेल

ICC Test Rankings: भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन, Jasprit Bumrah ने नंबर-1 गेंदबाज बनकर रच दिया इतिहास


नई दिल्‍ली। जसप्रीत बुमराह आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी ताजा टेस्‍ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह के नंबर-1 बनते ही भारत ने इतिहास रच दिया। यह पहला मौका है जब भारतीय तेज गेंदबाज आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान पर पहुंचा हो। जसप्रीत बुमराह ने विशाखापट्टनम टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के खिलाफ कुल 9 विकेट झटके, जिसके कारण उन्‍हें काफी फायदा हुआ।

बुमराह के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्‍लैंड को दूसरे टेस्‍ट में 106 रन से मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर की। बुमराह को इस प्रदर्शन के दम पर तीन स्‍थान का फायदा हुआ और वो गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान पर पहुंचे। बुमराह के फायदे से हालांकि रविचंद्रन अश्विन को तगड़ा नुकसान हुआ।

अश्विन ने झेला नुकसान

रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल मार्च से शीर्ष स्‍थान पर कब्‍जा कर रखा था। वो इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में केवल तीन विकेट ले सके और इसी कारण उन्‍हें दो स्‍थान का नुकसान हुआ। अश्विन ताजा रैंकिंग्‍स में दो स्‍थान के नुकसान के साथ तीसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा दूसरे स्‍थान पर बरकरार हैं।