रांची। चंपई सोरेन की सरकार ने झारखंड के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। चंपई सरकार ने अधिकारियों के साथ बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए हर माह 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। इससे पहले प्रदेश में हर माह 100 यूनिट मुफ्त बिजली लोगों को दी जाती थी।
6 फरवरी को झारखंड की नई सरकार ने सदन में बहुमत साबित किया था। इसके बाद से सरकार लगातार राज्यहित में बड़ा फैसला ले रही है। पेपर लीक मामले में भी इस नई सरकार ने जांच के लिए एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया था।