Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Israel Hamas War: इजरायली हवाई हमलों में एक ही दिन में मारे गए 10 लेबनानी नागरिक


, बेरूत। Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच लगातार युद्ध जारी है। इस युद्ध में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, लेबनानी मीडिया ने गुरुवार को बताया कि लेबनान में दो इजरायली हवाई हमलों में नागरिकों की मौत की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।

 

लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने हमलों के लिए जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है, जो लेबनान के प्रोजेक्टाइल द्वारा एक इजरायली सैनिक की हत्या के कुछ ही घंटों बाद नबातियाह शहर और दक्षिणी लेबनान के एक गांव में हुए थे।

सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा कि नबातियाह शहर में हमले में एक इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें एक बच्चे सहित एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई।

शुरुआत में लापता हुआ एक लड़का मलबे के नीचे जीवित पाया गया। शुरुआती रिपोर्टों में चार लोगों के मारे जाने की बात कही गई थी।

सौनेह गांव में एक महिला और उसके दो छोटे बच्चों की हत्या कर दी गई। मरने वाले लेबनानी नागरिकों में छह महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। बुधवार को तीन हिजबुल्लाह लड़ाके भी मारे गए हैं।

इससे पहले बुधवार को लेबनान से आई आग ने उत्तरी इजरायली शहर सफेद में हमला कर दिया था, जिसमें एक महिला इजरायली सैनिक की मौत हो गई थी और आठ लोग घायल हो गए थे।

गाजा में 7 अक्टूबर को इजराइल-हमास युद्ध के फैलने के कारण चार महीने से अधिक के दैनिक सीमा पार आदान-प्रदान में मौतों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

युद्ध की शुरुआत हिजबुल्लाह के सहयोगी फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा दक्षिणी इजराइल में अचानक हमले से हुई।

हवाई हमले के विरोध में गुरुवार को सरकारी संस्थान, स्कूल और लेबनानी विश्वविद्यालय बंद रहेंगे।