Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UP : पांच लाख में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने का ठेका, फिरोजाबाद में सॉल्वर गैंग सरगना सहित चार गिरफ्तार


 फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पुलिस ने सॉल्वर गैंग के सरगना और दो अभ्यर्थियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सरगना ने परीक्षार्थी की जगह दूसरों को परीक्षा दिलाने के लिए पांच पांच लाख रुपए लिए थे।

 

पुलिसकर्मी रहे तैनात

एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के बाहर चार से छह पुलिस कर्मी तैनात किए हैं। जिस परीक्षा केंद्र पर 500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, वहां का प्रभारी इंस्पेक्टर और बाकी केंद्रों का एक-एक एसआइ को प्रभारी बनाया गया है। केवल रसूलपुर क्षेत्र में एक परीक्षा केंद्र पर 500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर भी पुलिस फोर्स की तैनात हैं। जीआरपी-आरपीएफ को भी अलर्ट मोड़ पर हैं।

एहतियातन चार एंबुलेंस भी खड़े

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एहतियातन टूंडला और शिकोहाबाद में एक-एक और शहर में सरकारी दो एंबुलेंस खड़ी कराई हैं। ताकि किसी भी अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ने पर तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जा सके।

इस तरह रूट डायवर्जन

यातायात निरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार-रविवार को सुहागनगर से भारी वाहन शहर की ओर पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

आसफाबाद चौराहे पर मंडी की तरफ से आने वाले भारी वाहन, बिल्टीगढ़ चौराहे से शहर की तरफ भारी वाहन, ककरऊ कोठी की तरफ से आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित हैं। जबकि रोडवेज बसों का आवागमन जारी है। रूट डायवर्जन सुबह नौ बजे से परीक्षा समाप्ति तक रहेगा। टीआई ने ट्रांसपोर्टरों से भी कोई भी माल वाहन शहर के अंदर न लाने की अपील की है।

एआरएम शशिरानी ने बताया कि इन दो दिनाें में रोडवेज बसों का संचालन बढ़ाया गया है। ताकि परीक्षा देने आने वाले छात्र-छात्राओं को आने-जाने में परेशानी न हो।